scorecardresearch
 

जिम संचालक और ट्रेनर की करतूत, मासूम को पीट-पीटकर किया अधमरा

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक जिम संचालक और जिम ट्रेनर ने 7 साल के मासूम बच्चे के साथ जानवरों की तरह मारपीट की है. बच्चे का कसूर इतना था कि वह जिम में काम पर देर से पहुंचा. जिसके बाद संचालक और ट्रेनर ने  उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.

Advertisement
X
पीड़ित बच्चे के शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं (फोटो- तनसीम)
पीड़ित बच्चे के शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं (फोटो- तनसीम)

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक जिम संचालक और जिम ट्रेनर ने 7 साल के मासूम बच्चे के साथ जानवरों की तरह मारपीट की है. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वो जिम में काम पर देर से पहुंचा था. जिसके बाद संचालक और ट्रेनर ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.

दरअसल, मंगलवार की सुबह सूरजपुर कस्बे में स्थित एक जिम में पीड़ित बच्चा साफ़-सफाई का काम करता था. किसी वजह से वो जिम देर से पंहुचा जिसके बाद गुस्साए  जिम के संचालक और ट्रेनर ने 7 साल के बच्चे के साथ जनवरों की तरह मारपीट की. इस दौरान बच्चा बेहोश होकर सड़क पर गिर गया लेकिन दोनों को उस पर थोड़ा भी तरस नहीं आया.

बाद में वे बच्चे को सड़क पर बेहोशी की हालत में छोड़ कर चले गए. राहगीरों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी . फिलहाल पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करा कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

gym-3----_040319052900.jpgजिम का मालिक

इस पोस्टर में  दिख रहा बॉडीबिल्डर उस जिम का संचालक है. यह इस घटना का मुख्य आरोपी है, जिसने 7 साल के मासूम बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई की और उसे अधमरा कर सड़क पर फेंक दिया.

बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता की 4 साल पहले मौत हो चुकी है. जिसके बाद यह बच्चा अपने घर की आजीविका चलाने के लिए इस जिम में साफ-सफाई का काम करता था. मारपीट के बाद बच्चे के पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं.

gym-2_040319052935.jpgचोट के निशान

    

Advertisement
Advertisement