पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मुंबई के आतंकी हमले के सूत्रधार हाफिज
सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके पहले गृह विभाग ने आगाह किया था कि एक
विदेशी खुफिया एजेंसी जेयूडी प्रमुख पर हमला कर सकती है. अमेरिका ने भी सईद
पर एक करोड़ डालर का इनाम घोषित कर रखा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथर इस्माइल ने कहा कि हमने गृह विभाग के निर्देश के अनुरूप हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी के आलोक में सईद के आवास और जेयूडी मुख्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. निजी सुरक्षा बलों को भी अवगत करा दिया गया है.
पंजाब के गृह विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सईद जैसे लोगों पर हमले की योजना बनाई है. ताकि बड़े पैमाने पर अराजकता पैदा की जा सके. संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जेयूडी को आतंकवादी संगठन घोषित किया था.
बताते चलें कि सईद नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमले का सूत्रधार है. इसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी. आतंकवादी घोषित होने के बाद भी सईद पाकिस्तान में आजाद घूमता है. उसने कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं. पाकिस्तानी का मानना है कि उस पर कोई आरोप नहीं है.