scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR के बाद अब बिहार और उत्तराखंड पहुंचा चोटी काटने वाला 'भूत'

राधिका नामक लड़की बीती रात घर के बाहर सो रही थी. उसी बीच रहस्यमय तरीके से उसकी चोटी कट गई. सुबह राधिका ने अपनी चोटी कटी हुई देखी और शोर मचाना शुरू किया.

Advertisement
X
बिहार और उत्तराखंड में भी चोटी काटे जाने की घटनाएं सामने आईं हैं
बिहार और उत्तराखंड में भी चोटी काटे जाने की घटनाएं सामने आईं हैं

Advertisement

देशभर से आ रही चोटी कटने की तमाम खबरों के बीच अब बिहार और उत्तराखंड से भी चोटी काटे जाने की खबरें मिल रही हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर चोटी कटने के दो मामले और उत्तराखंड से भी एक मामला सामने आया है. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, एमपी और यूपी के बाद अब बिहार और उत्तराखंड का नाम भी इन घटनाओं से जुड़े राज्यों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है.

पहली घटना बिहार के मोतिहारी जिले की है. राधिका नामक लड़की बीती रात घर के बाहर सो रही थी. उसी बीच रहस्यमय तरीके से उसकी चोटी कट गई. सुबह राधिका ने अपनी चोटी कटी हुई देखी और शोर मचाना शुरू किया. इस घटना के बाद राधिका का परिवार और पूरा गांव दहशत में है.

दूसरी घटना मुजफ्फरपुर जिले में हुई, जहां एक बुजुर्ग महिला रात को अपने घर के आंगन में सो रही थी. पहली घटना की ही तरह बुजुर्ग महिला की चोटी भी रात में कट गई. सुबह उठने के बाद बुजुर्ग महिला ने अपने परिवार को इस बारे में बताया. घटना के बाद से महिला का परिवार बेहद खौफजदा है.

Advertisement

उत्तराखंड के सहसपुर में भी फरजाना नाम की एक लड़की की चोटी कटने का मामला सामने आया है. बीती रात लगभग 12 बजे फरजाना की चीख सुनकर घरवालों की आंख खुल गई. परिजन फरजाना के पास पहुंचे तो देखा कि उसकी कटी हुई चोटी बिस्तर पर ही पड़ी थी. इस घटना से फरजाना काफी डरी हुई है.

शनिवार को एक बार फिर दिल्ली से चोटी काटे जाने की दो खबरें आईं हैं. चंदर विहार में बीती रात नीरज नामक महिला तेज सिरदर्द के बाद बेहोश हो गई. सुबह जब उसे होश आया तो उसकी चोटी कटी हुई थी. वहीं जामिया नगर इलाके में एक 13 साल की बच्ची की भी बीती रात चोटी कट गई.

 

 

Advertisement
Advertisement