उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीजेपी नेता के घर प्रतिबंधित कार्बाइन मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. हमीरपुर के बांदा जिले में पुलिस और एसओजी ने जब बीजेपी नेता राजीव शुक्ला के आवास पर छापा मारा तो उनके घर से अवैध असलहे के साथ तमाम प्रतिबंधित चीजें मिलीं. इस मामले में नेता के निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि छापे के बाद शुक्ला फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग किसी वीआईपी व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिली तो पता चला कि सर्विलांस लोकेशन बीजेपी नेता के घर की मिल रही है. एसओजी की छापेमारी में राजीव शुक्ला के घर से कार्बाइन और अवैध तमंचा बरामद किया गया.
इस मामले में नेता के निजी सुरक्षा गार्ड अजय सक्सेना से पूछताछ की गई. उसी जानकारी के आधार पर दोबारा छापेमारी की गई जिसमें दोनाली बंदूक, एक कार्बाइन और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन आरोपी नेता अभी तक फरार है.