scorecardresearch
 

बंदूक की नोक पर दूल्हे को मंडप से उठा ले गई 'रिवॉल्वर रानी'

फिल्मों में ऐसे सीन आपने कई बार देखे होंगे कि शादी का मंडप सजा है और दुल्हन को बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया जाता है. लेकिन हकीकत में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुछ उलटा ही माजरा देखने को मिला. यहां एक युवती अपने साथियों के साथ धड़धड़ाते हुए शादी के पंडाल में आई. दूल्हे की कनपटी पर बंदूक लगा कर मंडपर से उठाया और गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गई.

Advertisement
X
महिला के हाथ में बंदूक देखकर लोग विरोध नहीं कर पाए
महिला के हाथ में बंदूक देखकर लोग विरोध नहीं कर पाए

Advertisement

फिल्मों में ऐसे सीन आपने कई बार देखे होंगे कि शादी का मंडप सजा है और दुल्हन को बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया जाता है. लेकिन हकीकत में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुछ उलटा ही माजरा देखने को मिला. यहां एक युवती अपने साथियों के साथ धड़धड़ाते हुए शादी के पंडाल में आई. दूल्हे की कनपटी पर बंदूक लगा कर मंडपर से उठाया और गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गई.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में इस 'बुलेट रानी' की चर्चा है. बताया जा रहा है कि अगवा हुए दूल्हे राजा का युवती के साथ प्यार का चक्कर रहा है. जब युवती को उसके शादी करने का पता चला तो आग बबूला हो गई. बस फिर क्या था, फिल्मी स्टाइल में ही उसने दूल्हे को अगवा करने की ठान ली.

Advertisement

दूल्हे की शादी जिस लड़की के साथ होने जा रही थी, उसके घरवालों ने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. वाकया 15 मई रात का है. तभी से दूल्हे अशोक यादव का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने दूल्हे के छोटे भाई को भी थाने में बिठा लिया.

बता दें कि जिस वक्त ये सब हुआ उस वक्त बारात बांदा से हमीरपुर जिले के भवानी गांव में लड़की वालों के घर पहुंची हुई थी. हर तरफ हंसी-खुशी का माहौल था. लेकिन तभी असलहों से लैस युवती और उसके साथियों के वहां धावा बोलने से सब हैरान रह गए. देखते ही देखते कोहराम मच गया.

जिस लड़की की शादी होने वाली थी, उसके पिता रामसजीवन यादव ने कहा कि मेहनत मजदूरी करके जैसे तैसे उन्होंने बेटी की शादी की तैयारी की थी लेकिन सब पर पानी फिर गया. वहीं लड़की ने भी कहा कि जैसा धोखा मेरे साथ हुआ वैसा किसी के साथ ना हो. लड़की ने अपने साथ इनसाफ की मांग की.

पुलिस दूल्हे के छोटे भाई जयेंद्र को थाने ले गई. वहीं दूल्हे के पिता राम हेत यादव का इस पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए कहना था कि उन्हें अपने बेटे के किसी और लड़की से संबंधों की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

हमीरपुर के एएसपी ब्रजेश कुमार मिश्रा के मुताबिक पुलिस इस प्रकरण की छानबीन में जुटी है. फिलहाल दूल्हे अशोक यादव की जोरशोर से तलाश की जा रही है लेकिन उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है.

Advertisement
Advertisement