लखनऊ में विधानसभा के सामने एक विकलांग युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने चाकू से अपने पेट पर वार कर दिया. उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विधानसभा के गेट नंबर पांच पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब पैरों से लाचार विजय कुमार अपनी पत्नी सीमा और दो मासूम बच्चों के साथ आत्मदाह करने पहुंच गया. विजय ने मिट्टी के तेल से भरा डिब्बा अपने उपर डाल दिया.
उसने जैसे ही आग लगाने की कोशिश की, मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया. इस दौरान युवक ने अपनी जेब में रखे चाकू से अपने पेट पर वार कर डाला. उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
पीड़ित युवक सीतापुर के महमूदाबाद का रहने वाला है. वह लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पीड़ित के मुताबिक कुछ साल पहले एक रेल हादसे में उसने अपना पैर गवां दिया. इजसके बाद वह बेरोजगार हो गया. पूरा परिवार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गया है.
किसी ने नहीं की उसकी मदद
उसका कहना है कि उसने आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कई पत्र भी लिखे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. उसने आर्थिक मदद के लिए कई मंत्रियों और नेताओं से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया.