scorecardresearch
 

अलीगढ़: मरीजों के साथ निर्ममता, हॉस्पिटल के बेड से बांधा हांथ-पैर

हॉस्पिटल में भर्ती दोनों मरीजों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि दोनों ही मरीज बुरी तरह घायल हैं और उनके दोनों हांथ-पैर रस्सी के जरिए बेड से बंधे हुए हैं.

Advertisement
X
बेड से ही बांध दिए मरीजों के हांथ-पैर
बेड से ही बांध दिए मरीजों के हांथ-पैर

Advertisement

अलीगढ़ में एक हॉस्पिटल में स्टाफ द्वारा मरीजों के साथ अमानवीय घटना सामने आई है. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दुर्घटना में घायल होकर इलाज के लिए आए दो मरीजों के हांथ-पैर बांध दिए गए.

जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए दोनों मरीज रेलवे एक्सि़डेंट में घायल हो गए थे. हॉस्पिटल में भर्ती दोनों मरीजों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि दोनों ही मरीज बुरी तरह घायल हैं और उनके दोनों हांथ-पैर रस्सी के जरिए बेड से बंधे हुए हैं.

इस संबंध में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के CMO का भी अजीबोगरीब बयान आया है. सीएमओ एसएच जैदी ने कहा कि दोनों मरीजों का इलाज सीनियर डॉक्टर कर रहे हैं. हमारे अस्पताल में उपलब्ध बेड में साइड गार्ड नहीं लगे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चूंकि मरीजों के साथ उनके परिजन भी नहीं थे और हमारा हॉस्पिटल स्टाफ पूरी रात उनके पास नहीं बैठ सकता. इसलिए मरीज बेड से नीचे न गिर जाएं, इसलिए उन्हें बेड से बांध दिया गया.

आपको बता दें कि इसी महीने इससे पहले झांसी से एक मरीज के साथ इसी तरह का अमानवीय व्यवहार किए जाने की घटना सामने आई थी. झांसी मेडिकल कॉलेज में दुर्घटना के बाद एक मरीज का पैर काटना पड़ा, लेकिन डॉक्टरों ने शर्मनाक हरकत करते हुए मरीज के कटे पैर को तकिया बना दिया.

इस पूरी घटना को वहां घूम रहे किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. जब मामला मीडिया में आया तो मेडिकल प्रशासन ने जांच के आदेश देकर दो डॉक्टरों और दो नर्सों को निलंबित कर दिया गया है. एक डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement