scorecardresearch
 

थाने के सामने डंडे और लोहे की रॉड से सरेआम शख्स की पिटाई, वारदात CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शख्स की पिटाई का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन युवकों ने मिलकर एक शख्स को जानवर की तरह पीटा. उन्होंने डंडे और लोहे का रॉड से उस शख्स को जमीन पर गिरा कर पीटा. वे तीनों उसे मार डालने पर उतारू थे. ये पूरी वारदात थाने के ठीन सामने हुई और पूरा मामला एक सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement
X
पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है
पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक शख्स की पिटाई का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन युवकों ने मिलकर एक शख्स को जानवर की तरह पीटा. उन्होंने डंडे और लोहे का रॉड से उस शख्स को जमीन पर गिरा कर पीटा. वे तीनों उसे मार डालने पर उतारू थे. ये पूरी वारदात थाने के ठीन सामने हुई और पूरा मामला एक सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गया.

हापुड़ की इस घटना का जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ दिख रहा है कि एक आरोपी ने लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की. दूसरे आरोपी ने डंडे से उसके शरीर की चमड़ी उधेड़ दी और तीसरे आरोपी ने उस पर लात घूंसों की बरसात की. वहां आस-पास सैकड़ों लोग मौजूद थे. मगर किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि इन तीनों को रोक सके.

Advertisement

पीटने वालों में दो आरोपी तो बगैर रुके उस पर लगातार डंडे बरसा रहे थे. तीनों ने इस शख्स को इतना पीटा की वो अचेत हो गया. और जब इसे होश आया, तो बदन पर चोट के बेहिसाब निशान थे और आधे बदन पर पट्टी और प्लास्टर चढ़ा था. उसके शरीर पर चोटें इतनी गहरी हैं कि उन्हें ठीक होने में बहुत वक्त लगेगा.

पीड़ित शख्स का नाम घनश्याम है. उसने बताया कि वह बीती चार जुलाई को कमेटी के पैसे लेने गया था. तभी वहां घात लगाए बैठे रमेश, मामचंद और अमित ने उस पर डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना के पीछे दोस्तों का पैसों को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है.

हैरानी की बात है कि यह घटना पिलखुआ थाने के ठीक सामने हुई. लेकिन कोई पुलिसवाला वहां नजर नहीं आया. पीड़ित का कहना है कि उसने थाने में तीनों आरोपियों को नामजद कराया है. लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

 

Advertisement
Advertisement