हापुड़ के चर्चित मॉब लिंचिंग मामले के मुख्य वादी और उनके सुरक्षाकर्मी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई है. गाजियाबाद के मसूरी इलाके में वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. जिसमें सुरक्षा गार्ड और वादी बाल-बाल बचे हैं. इस मामले में मसूरी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
कासिम के भाई वादी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह अपने गनर के साथ गाजियाबाद के मसूरी से होते हुए हापुड़ जा रहा था. उसी दौरान नेशनल हाईवे 24 पर एक गाड़ी ने सुरक्षाकर्मी और कासिम के भाई को कुचलने की कोशिश की. एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण ने कहा है कि मामले दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बता दें कि बीते जून महीने में हापुड़ से मॉब लिंचिंग की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया था कि भीड़ ने प्रतिबंधित पशु की हत्या के आरोप में दो युवकों को जमकर पीटा था. जिसमें कासिम नाम के युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.