scorecardresearch
 

नशा तस्करी में पकड़ा गया मशहूर पंजाबी सिंगर, 52 ग्राम हेरोइन बरामद

पंजाबी सिंगर हरमन सिंह सिद्धू अपने चार साथियों के साथ हेरोइन तस्‍करी के आरोप में पकडा गया है. उधर, पटियाला  सांसद ने केंद्र सरकार से खसखस की खेती को अनुमति देने की मांग की है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्‍मक (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिंह सिद्धू अपने चार साथियों के साथ नशा तस्करी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है. हरमन के पास से 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

यह सफलता हरियाणा की सिरसा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हासिल की. पकड़े गए अन्‍य 4 तस्करों की पहचान रमणीक सिंह, सुरजीत सिंह, मनोज कुमार, और अनुराग उर्फ अन्नू के रूप में हुई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान सप्लायर की जानकारी ली और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

पंजाब में अफीम के बीज की खेती की मांग

उधर, पंजाब में खसखस (अफीम के बीज ) की खेती करने की मांग उठ रही है. दरअसल, पटियाल के सांसद डॉक्टर धर्मवीर गांधी ने संगरूर के छपार में एक रैली कर खसखस की बुवाई अपने हाथों से की. उन्होंने कहा कि पंजाब में खसखस की खेती की जानी चाहिए तभी राज्‍य का किसान खुशहाल होगा. उन्होंने आगे कहा, ''किसानी महंगी होती जा रही है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इन आत्महत्या को रोकने का एक ही उपाय है और वो है खसखस की खेती. अब समय आ गया है कि पंजाब के किसान कोई फैसला लें.''

Advertisement

धर्मवीर गांधी ने कहा कि हम केंद्र से मांग करते हैं कि पंजाब में खसखस की खेती को इजाजत दी जाए. आज हमने एक शुरुआत की है. यह एक विरोध प्रदर्शन का एक तरीका है. हम मांग करते हैं कि अफीम- भुक्‍की की खेती, जो केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले रखी है, वह पंजाब अपने हाथ में ले और अन्य राज्यों की तरह किसानों को पट्टे पर जमीन देकर इसकी खेती करवाएं.

उन्होंने कहा कि पंजाब में चिट्ठा और स्मैक नशा इतना बढ़ गया है कि इस वजह से हर दिन नौजवान मर रहे हैं.  लेकिन इसके आंकड़े खुलकर सामने नहीं आ रहे, क्योंकि लोगों का मानना है कि अगर इसके बारे में खुलकर बात की गई तो परिवार को आगे मुश्किलें आ सकती हैं. अगर नौजवान को बचाना है तो पंजाब में खसखस की खेती अनिवार्य करना होगा.

Advertisement
Advertisement