हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन पलवल में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जो सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है. बता दें कि हसनपुर थाने से कुछ दूरी पर बने इंश्योरेंस ऑफिस में रविवार को तीन बदमाशो करीब तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
CCTV फुटेज के आधार पर तलाश शुरू
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रकम लूटकर सरेराह बड़े आराम से हथियार को लहराते गए जैसे उनके जहन में कानून का कोई खौफ नहीं. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को देखने से साफ पता चलता है कि बदमाश पूरी तरह से बेखौफ थे. तीन बदमाश वारदात को अंजाम देकर आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो रहे हैं.
दफ्तर में तीन बदमाश घुसे
डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित इंश्योरेंस एजेंट गिरिराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हसनपुर में इंश्योरेंस का काम करता है. दोपहर के करीब 1 बजे वह अपने साथी दीपक और खेमचंद के साथ कार्यालय पर मौजूद था, तभी तीन बदमाश कार्यालय में घुस आए.
तीन लाख रुपये लेकर फरार
बदमाशों ने अपने पास से हथियार निकाले और तीनों की कनपटी पर लगा दिए. उसके बाद बदमाशों ने एजेंट से तीन लाख रुपये निकाले और उन्हें दफ्तर में ही बंद कर चले गए. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.