साइबर सिटी गुरुग्राम में एटीएम लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके का है, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने अल सुबह आंध्रा बैंक के एटीएम को ग्राइंडर मशीन से काटकर उसमें रखा सारा पैसा उड़ा दिया. गार्ड विहीन इस एटीएम में लूट की घटना सोमवार सुबह की बताई जाती है.
बैंक प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, और ना ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे ही काम कर रहे थे. इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. अब ऐसे में पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. बताया जाता है कि एटीएम में साढ़े छह लाख रुपये थे.
यह भी पढ़ें- कर्नल की लूटी गाड़ी पुलिस ने की बरामद, कमिश्नर देंगे एक लाख का पुरस्कार
गौरतलब है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में एटीएम लूट की घटनाएं अब मानों आम सी हो गई हैं. बदमाश लुटकर फरार हो जाते हैं और पुलिस तफ्तीश करती रह जाती है. एक के बाद एक लूट की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी न तो पुलिस और ना ही बैंक प्रबंधन ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय कर रहा है.
यह भी पढ़ें- MP: भिंड में लुटेरी दुल्हन का खुला भेद, दूल्हे के पिता ने कराया मामला दर्ज
बता दें कि ऐसा तब है, जब कुछ साल पहले एटीएम लूट की बढ़ती घटनाओं को देख प्रशासन ने धारा 144 लगाई थी. तब सभी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए गए थे. हालांकि प्रशासन के यह निर्देश, निर्देश बनकर ही रह गए. नतीजा यह है कि हालात जस के तस बने हुए हैं.