scorecardresearch
 

गुरुग्राम: फिल्मी अंदाज में पहुंचे बदमाश, पुलिस हिरासत से साथियों को छुड़ाया

पेशी के बाद वापस गुरुग्राम लौट रही पुलिस के वाहन पर बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हमला बोल दिया. तीन वाहनों में सवार 10 हमलावरों ने पहाड़ी रोड स्थित पाली पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर के सामने पुलिस के वाहन को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Advertisement
X
पुलिस ने छुड़ाए गए आरोपियों और एक बदमाश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया
पुलिस ने छुड़ाए गए आरोपियों और एक बदमाश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया

Advertisement

  • हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
  • भगाए गए दोनों बदमाश और एक हमलावर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हरियाणा में फिल्मी अंदाज में पुलिस टीम पर हमला कर बदमाश दो आरोपियों को छुड़ा ले गए. गुरुग्राम पुलिस दो आरोपियों को लेकर फरीदाबाद की कोर्ट में पेश करने के लिए गई थी. पेशी के बाद वापस गुरुग्राम लौट रही पुलिस के वाहन पर बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हमला बोल दिया.

तीन वाहनों में सवार 10 हमलावरों ने पहाड़ी रोड स्थित पाली पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर के सामने पुलिस के वाहन को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए तीन में से दो बदमाशों को छुड़ा लिया और भाग निकले.

पुलिसकर्मी को गोली मारकर अंजाम दी गई इस घटना के बाद हरकत में आयी फरीदाबाद पुलिस ने चंद घंटों के अंदर दोनों आरोपियों के साथ ही एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना फरीदाबाद-गुरुग्राम पहाड़ी रोड की है. हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव और फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव ने आरोपियों और हमलावर को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5-5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement

haryana_020220014607.jpgबदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, 2 जवान घायल

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव ने बताया कि इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. इसमें 11 ऑटोमेटिक पिस्टल, 200 गोलियां और एक पंप गन शामिल है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों आरोपियों और एक हमलावर के पैर में गोली लगी है. तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी का भी उपचार चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- महज 50 रुपये को लेकर हुए विवाद में कर दी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

हमलावर और दोनों आरोपी, तीनों ही राजू दसोदी गैंग के मोस्ट वांटेड बदमाश हैं. पुलिस कमिश्नर के अनुसार इनके खिलाफ दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों को छुड़ाकर भागते समय हमलावरों ने एक नागरिक पर हमला किया और अपनी स्कॉर्पियों छोड़ उसकी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की. इसी बीच सिकरोना पुलिस चौकी के पास इन्हें घेर लिया गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ ही एक हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement