scorecardresearch
 

5 दिन बाद मिला हरियाणवी सिंगर का शव, क्यों ट्रेस नहीं कर पाई पुलिस?

ममता शर्मा के एक साथी कलाकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि ममता शर्मा अपने आखिरी कंसर्ट में इसी कलाकार के साथ अपने घर से निकली थीं, लेकिन फिर घर नहीं लौटीं.

Advertisement
X
14 जनवरी को लापता हुईं ममता शर्मा 18 जनवरी को मृत पाई गईं
14 जनवरी को लापता हुईं ममता शर्मा 18 जनवरी को मृत पाई गईं

Advertisement

हरियाणा की लोकप्रिय भजन सिंगर ममता शर्मा की हत्या के मामले में आज अहम खुलासा हो सकता है. आज रोहतक के पीजीआई अस्पताल में ममता शर्मा के शव का पोस्टमार्टम होना है. हालांकि इस बीच कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस केस को काफी पेचीदा बनाते हैं और कई ऐसे सवाल उठ खड़े हुए हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है.

इसी बीच ममता शर्मा के एक साथी कलाकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि ममता शर्मा अपने आखिरी कंसर्ट में इसी कलाकार के साथ अपने घर से निकली थीं, लेकिन फिर घर नहीं लौटीं. ममता शर्मा के घर से लापता होने और उनकी लाश मिलने के बीच 5 दिनों में क्या कुछ घटा, जानिए तफ्सील से-:

14 जनवरी सुबह 8.30: ममता शर्मा घर से बीते रविवार की सुबह 8.30 बजे घर से निकलीं. वह साथी कलाकार मोहित कुमार के साथ अपनी कार में निकलीं. वह गोहाना की एक गोशाला में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थीं.

Advertisement

14 जनवरी देर शाम: ममता शर्मा के घरवाले अमूमन उनके कहीं आने-जाने को लेकर ज्यादा पूछताछ नहीं करते थे, क्योंकि उन्हें अक्सर इसी तरह कार्यक्रमों में भजन गाने जाना रहता था. लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं तो घरवालों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन ममता शर्मा ने फोन नहीं उठाया.

साथी कलाकार मोहित से हुई बात: जब ममता शर्मा ने फोन नहीं उठाया तो घरवालों ने उनके साथ कलाकार मोहित को फोन लगाया. लेकिन मोहित ने जो बताया वह घरवालों को पच नहीं रहा.

लाहली में मिले थे कार सवार दो युवक: मोहित ने ममता शर्मा के घरवालों को बताया कि रास्ते में लाहली के पास उन्हें कार सवार दो युवक मिले थे, जिन्हें शायद ममता शर्मा जानती थीं. बातचीत के बाद ममता शर्मा उनके साथ चलीं गईं.

गोहाना गोशाल में प्रोग्राम करने नहीं पहुंचीं ममता: ममता जब उन युवकों के साथ जाने लगीं तो उन्होंने अपने साथी कलाकार से कुछ ही घंटे में वापस आने की बात कही थी. उन्होंने एक घंटे बाद रोहतक बस अड्डे पर मिलने के लिए कहा था. लेकिन ममता बस अड्डे नहीं पहुंची और न ही वह गोहाना गोशाला में आयोजित भजन कार्यक्रम में ही पहुंचीं.

ममता शर्मा का मोबाइल ऑफ: ममता शर्मा के पति रमेश शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी की देर शाम तो ममता शर्मा के मोबाइल पर कॉल गई, लेकिन रात होते-होते उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. घरवाले रात भर उनके मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

15 जनवरी की सुबह ममता का फोन ऑन हो गया: रात भर कोशिश करने के बाद ममता शर्मा के घरवालों ने अगले दिन यानि 15 जनवरी को भी सुबह से ही उन्हें फोन करना शुरू कर दिया. घरवालों के मुताबिक, 15 जनवरी की सुबह 4.0 बजे उनका फोन ऑन हो गया और उस पर रिंग जाने लगा, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया.

16 जनवरी को ममता शर्मा के बेटे ने पुलिस से की शिकायत: ममता शर्मा से 15 जनवरी को भी कोई संपर्क नहीं हो सका तो उनके बेटे भारत ने 16 जनवरी को कलानौर पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने मोहित से की पूछताछ: केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने ममता शर्मा के साथी कलाकार मोहित कुमार से पूछताछ की, क्योंकि ममता शर्मा के साथ आखिरी बार घर से वही निकला था. लेकिन पुलिस को मोहित से पूछताछ में कोई अहम सुराग नहीं मिल सका, सिवाय इसके कि ममता शर्मा जिनके साथ गईं, वे ब्रेजा कार से आए थे.

इस बीच ममता शर्मा के मोबाइल पर जाती रही रिंग: इस दौरान ममता शर्मा को मोबाइल ऑन रहा और उस पर लगातार रिंग भी जाता रहा. लेकिन किसी ने फोन उठाया नहीं. घरवालों का कहना है 15 जनवरी को दोबारा ऑन होने के बाद ममता शर्मा का मोबाइल करीब 58 घंटे तक ऑन रहा.

Advertisement

17 जनवरी दोपहर 2.30 बजे फिर से ऑफ हो गया ममता का फोन: परिवार वालों ने बताया कि वे लगातार ममता शर्मा के मोबाइल पर रिंग करते रहे. इस बीच 58 घंटे तक उनका मोबाइल ऑन रहा, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई. 17 जनवरी को करीब 2.30 बजे जब घरवालों ने उनके मोबाइल पर फिर से कॉल ट्राई किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.

ममता की भजन मंडली में थे करीब 6 व्यक्ति: ममता शर्मा की भजन मंडली में करीब 5 से 6 व्यक्ति थे. पुलिस अब तक सिर्फ एक साथी कलाकार मोहित से ही पुछताछ कर सकी है. अन्य सदस्यों के मोबाइल नंबर के जरिए उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.

18 जनवरी को पुलिस को मिली ममता शर्मा की हत्या की सूचना: पुलिस के मुताबिक, 18 जनवरी को दोपहर के करीब उन्हें बनियानी गांव के उस खेत मालिक का फोन आया, जिसके खेत में ममता शर्मा मृत पाई गई थीं. खेत मालिक ने पुलिस को अपने खेत में किसी महिला की लाश होने की सूचना दी.

18 जनवरी दोपहर 2.30 बजे के करीब घरवालों के पास आया पुलिस का फोन: ममता शर्मा के परिवार वालों ने बताया कि 18 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे उनके पास पुलिस की कॉल आई कि उन्हें ममता शर्मा के बारे में कुछ सुराग मिला है. पुलिस परिवार वालों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और घरवालों ने ममता शर्मा की शिनाख्त कर ली.

Advertisement
Advertisement