हरियाणा के भिवानी में अदालत परिसर स्थित तहसील कार्यालय में कुछ युवकों ने बुधवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि युवक को कोर्ट परिसर में गोली मारी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल युवक सुभाष को निकट के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
युवक के पिता महाबीर ने चचेरे भाइयों पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक आरोपी उनके बेटे से रंजिश रखते हैं. इसलिए वे उसकी जान लेना चाहते थे.
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.