हरियाणा के अफसरों के सिर अफसरशाही और सत्ता का नशा किस कदर हावी है इसका एक जीता जागता उदाहरण हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर देखने को मिला. जहां मुख्यमंत्री के एडीसी और आईपीएस अधिकारी रजनीश गर्ग ने सीएम हाउस में काम करने वाले एक कुक अनूप की लात-घूसों और जूतों से पिटाई कर दी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वो उन्हें ब्रेड के दो स्लाइस नहीं परोस पाया था.
घटना गुरुवार सुबह की है. इस घटना से गुस्साए CM हाउस और अन्य मंत्रियों के घर पर काम करने वाले खानसामों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने का घेराव कर दिया. अफसर के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय ना मिलने की स्थिति में मंगलवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया.
जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस हरकत में आई और कुक का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज किए गए. कुक अनूप का कहना है कि स्टॉक में ब्रेड खत्म हो चुकी थी और उसने एडीसी साहब को कहा था कि जल्द ही ब्रेड आने वाली है और ब्रेड आते ही वो ब्रेड के स्लाइस उन्हें परोस देगा. लेकिन एडीसी साहब इसी बात से इतने ज्यादा गुस्से में आ गए कि उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
इस घटना के बाद CM हाउस और तमाम मंत्रियों के घर काम करने वाले कुक, माली और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और उन्होंने कहा कि कुक की बेवजह पिटाई CM साहब के एडीसी ने की है. और जब तक पुलिस उसके खिलाफ पुलिस एक्शन नहीं लेगी, वे मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री के घर काम पर नहीं जाएंगे और मंगलवार से हड़ताल पर चले जाएंगे.
पूरा मामला हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर के भी संज्ञान में है. CM ऑफिस की तरफ से नाराज कर्मचारियों को मना कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है. सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन पर जमा कर्मचारियों को समझाने के लिए फोन किया और फोन पर ये बात कबूली कि एडीसी रजनीश गर्ग ने कुक अनूप की पिटाई की है. इस पूरे मामले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री को भी है.
इस मामले में उचित कार्यवाई के लिए दो दिन का समय मांगा गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर के ओएसडी भूपेश्वर अग्रवाल की कर्मचारी नेताओं के साथ पूरी बातचीत वहां मौजूद मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. जिससे साफ हो गया कि कुक अनूप के आरोप बिल्कुल सही हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस पूरे मामले में सीएम खट्टर क्या एक्शन लेते हैं.