scorecardresearch
 

विकास चौधरी हत्याकांड: मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सचिन

हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने हत्याकांड के आरोपी सचिन खेड़ी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
विकास चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सचिन खेड़ी
विकास चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सचिन खेड़ी

Advertisement

  • सचिन को जब दिल्ली-आगरा हाइवे पर रोका गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी
  • जवाबी फायरिंग में सचिन के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया
  • कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की 27 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने हत्याकांड के आरोपी सचिन खेड़ी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सचिन को जब दिल्ली-आगरा हाइवे पर रोका गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में सचिन के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दिल्ली-आगरा हाइवे पर सीकरी में बाबा ढाबे के सामने बीती रात एक बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. सचिन खेड़ी इन दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस के टारगेट पर था. 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सचिन खेड़ी पर फरीदाबाद में 7 हत्या, हत्या के प्रयास,अपहरण के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पलवल में दो और विलासपुर गुरुग्राम में एक मामला दर्ज है.

Advertisement

पुलिस ने इससे पहले कौशल गैंग के सरगना कौशल को गिरफ्तार कर 6 दिन की रिमांड पर लिया है. सोमवार देर रात हुई सचिन खेड़ी की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद के बदमाशों में हड़कंप मच गया है. हाल ही में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए विकास की हत्या के पीछे वजह लेन-देन का विवाद बताया था.

एक करोड़ रुपये के लेनदेन में कौशल की पत्नी रोशनी ने गुरुग्राम के ही दमदमा निवासी और पुराने नौकर नरेश उर्फ चांद कौशल के सहयोग से विकास की हत्या करवा दी थी. आरोपी नरेश ने ही रोशनी के कहने पर विकास चौधरी की हत्या के लिए वारदात को अंजाम देने वाले विकास उर्फ भल्ले और सचिन को हथियार उपलबध कराए थे. पुलिस ने नरेश की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की  गई एसएक्स 4 गाड़ी भी बरामद कर ली थी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की 27 जून को बदमाशों ने फरीदाबाद के सेक्टर-9 में गोली मारकर हत्या कर दी थी. विकास की हत्या के खिलाफ कांग्रेसियों ने रोष प्रकट किया था. कांग्रेस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement