गुरुग्राम के सोहना के जखोपुर इलाके में एक शख्स ने ढाई महीने के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल आपसी झगड़े में आरोपी मंजीत को बनारसी नाम के एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. मंजीत इसका बदला ढाई महीने के मासूम की हत्या करके लिया.
पुलिस की मानें तो मंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही से ढाई माह के गोपाल का शव बरमाद कर तफ़्तीश शुरू कर दी गई है. हत्यारोपी मंजीत और बनारसी एक दूसरे को पहले से जानते थे. बीते 31 अक्टूबर को किसी मामूली बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.
इसी झगड़े के दौरान बनारसी ने मंजीत को थप्पड़ मार दिया और इसको लेकर मंजीत 1 और 2 नवंबर की रात को ढाई माह के बच्चे का अपहरण किया और सुनसान जगह ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस की मानें तो दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद से मंजीत को बनारसी अपने घर के आसपास घूमते हुए देखा था. जब बनारसी का बच्चा गुम हुआ तो पहले तो बनारसी और पुलिस इसे अपहरण का मामला जानकर कार्रवाई में जुटी थी, लेकिन बनारसी के मंजीत पर शक ने इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया.