हरियाणा के डबवाली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां बिजली घर इलाके में बने हनुमान मंदिर के सेवादार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. कुछ अज्ञात हमलावरों ने तेज़ धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
डबवाली में रविवार की सुबह जब मंदिर का पुजारी मंदिर पहुंचा तो सेवादार की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने देखा कि मंदिर का दान पात्र भी गायब था.
पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात कुछ चोर मंदिर में घुसे और उन्होंने सबसे पहले मंदिर का दान पात्र तोड़ने की कोशिश की. जब वे दानपात्र तोड़ने में नाकाम रहे तो वह उसे उठाकर ले जाने लगे. उसी वक्त अचानक मंदिर के सेवादार अनिल कुमार (40) की नींद टूट गई और वह चोरों से भिड़ गया.
लेकिन चोरों ने तेजधार हथियार से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मंदिर के दानपात्र में सिर्फ 3000 रुपये की नकदी थी. यानी चोरों ने 3000 की खातिर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. उधर, पुलिस ने मृतक के भाई सतीश की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद सेवादार अनिल के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. मृतक अनिल कुमार पिछले कई सालों से मंदिर में रहकर ही सेवा कर रहा था. वह अक्सर मंदिर के प्रांगण में ही सो जाया करता था. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.