scorecardresearch
 

400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में सीबीआई ने हाई कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. डेरा प्रमुख राम रहीम और दो डॉक्टरों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गई है. सीबीआई के इस कदम से जेल में बंद डेरा प्रमुख की मुशिकलें और बढ़ गई हैं.

Advertisement
X
सीबीआई ने डेरे के दो डॉक्टरों को भी आरोपी बनाया है
सीबीआई ने डेरे के दो डॉक्टरों को भी आरोपी बनाया है

Advertisement

डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में सीबीआई ने हाई कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. डेरा प्रमुख राम रहीम और दो डॉक्टरों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की गई है. सीबीआई के इस कदम से जेल में बंद डेरा प्रमुख की मुशिकलें और बढ़ गई हैं.

इससे पहले सीबीआई जांच में खुलासा हुआ था कि डेरे में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर उनके अंडकोष काटकर उन्हें नपुंसक बनाया गया था. इस मामले में राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने कहा कि सीबीआई की इन्वेस्टीगेशन से ये साबित हो गया है कि कहीं ना कहीं इसमें बाबा की अहम भूमिका थी.

खट्टा सिंह ने कहा कि बाबा ने भोले-भाले अनुयायियों को मोक्ष प्राप्ति के बहाने नपुंसक बनाया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सीबीआई के साथ वह डेरे में गए थे. जिन लोगों को नपुंसक बनाया गया था, सीबीआई उन्हें भी साथ लेकर गई थी. डेरे में गहनता से जांच, पड़ताल और पूछताछ करने के बाद सीबीआई ने यह कदम उठाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इस मामले में हंसराज चौहान की याचिका पर सुनवाई करते हुए सिंगल बेंच ने डेरा सच्चा सौदा के 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे. इन आदेशों के बाद चौहान ने याचिका दाखिल कर इस जांच पर निगरानी की अपील भी की थी.

इसी के तहत हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच की स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी. यह मामला हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में भी विचाराधीन है. जहां डेरा प्रमुख ने सीबीआई जांच को चुनौती दी हुई है.

पंचकुला सीबीआई कोर्ट में दायर हुई चार्जशीट

इस मामले में डेरामुखी गुरमीत राम रहीम के अलावा दो डॉक्टरों की भूमिका भी सामने आई है, इसलिए दोनों डॉक्टरों के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं. इस दलील पर जज ने सीबीआई को एजेंसी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की इजाजत दे दी. इसके बाद अदालत की मंजूरी पर पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत में मामले की चार्जशीट दायर कर दी गई है.

23 दिसंबर 2014 को दायर हुई थी याचिका

गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने हंसराज चौहान की याचिका पर साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में 23 दिसंबर 2014 को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. चौहान की याचिका में बाबा गुरमीत राम रहीम पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि उन्होंने कुछ चिकित्सकों के साथ मिलकर साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement