scorecardresearch
 

फरीदाबाद में भारी गोलाबारूद के साथ 3 गिरफ्तार, बम, AK-47, इंसास राइफल भी मिली

फरीदाबाद पुलिस इतना गोला बारूद देखकर दंग रह गई. पुलिस के मुताबिक ये सारा मौत का सामान एक कबाड़ के गोदाम से बरामद किया गया है. सारे हथियार और कारतूस सेना के बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)
पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- आजतक)

Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 5 बम, AK-47, इंसास और एसएलआर राइफल, 9MM के 1700 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस को उनके कब्जे से 85 किलो कारतूस के खोल भी मिले हैं.

फरीदाबाद पुलिस इतना गोला बारूद देखकर दंग रह गई. पुलिस के मुताबिक ये सारा मौत का सामान एक कबाड़ के गोदाम से बरामद किया गया है. सारे हथियार और कारतूस सेना के बताए जा रहे हैं.

इस संबंध में सेना को भी सूचना दी गई है. अब पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों का बैकग्राउंड पता कर रही है. जांच पूरी होने के बाद तीनो युवकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में और खुलासे भी हो सकते हैं. फिलहाल, तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. हालांकि इतनी भारी मात्रा में गोला बारूद मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement