हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रकार के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. घटना फरीदाबाद के सेक्टर 3 की है. मृतक की उम्र 19 वर्ष बताई जाती है.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शहर के संजय शर्मा एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के फोटो जर्नलिस्ट हैं. शुक्रवार को उनका पुत्र विनय शर्मा दोपहर के समय किसी कार्य से घर से बाहर निकला था. रास्ते में ही सेक्टर 3 के टैगोर स्कूल के पास कुछ युवकों ने उसे रोका. वह जब तक कुछ समझ पाता, युवकों ने चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से घायल विनय गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
दो साल पहले हुआ था झगड़ा
बताया जाता है कि करीब 2 साल पहले भी विनय का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. तब बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. लोगों की मानें तो विकास पर हमला उन्हीं युवकों ने किया, जिनसे उसका झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.