दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद शहर में अवैध संबंध के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने कत्ल के बाद लाश को एक नहर के किनारे फेंक दिया. राहगीरों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वारदात फरीदाबाद के प्रतापगढ़ इलाके की है. बीते दिन लोगों ने नहर के किनारे एक शव पड़ा देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई.
धर्मेन्द्र बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. वह काम की वजह से फरीदाबाद में ही रहता था. यहां उसकी बहन भी रहती है. घटना से पहले धर्मेन्द्र अपनी बहन के घर पर गया हुआ था. उसके जीजा ने बताया कि रात 8 बजे वह मोबाइल लाने की बात कहकर वहां से चला गया.
वापस न लौटने पर उसके जीजा ने उसे फोन मिलाया लेकिन उसका नंबर बंद मिला. फिर उसके दोस्त का नंबर मिलाया गया तो वह भी बंद मिला. अगले दिन धर्मेन्द्र का शव बरामद होने की सूचना उसके जीजा को पुलिस से मिली.
पुलिस के मुताबिक, किसी शख्स ने धर्मेन्द्र के शव मिलने की सूचना दी. पुलिस जांच में पता चला कि धर्मेंद्र के माथे पर चाकू से दो बार हमला करने के निशान हैं. धर्मेन्द्र के किसी महिला से अवैध संबंध थे. जिस वजह से उसकी हत्या की गई है.
धर्मेन्द्र की हत्या के बाद उसे मोटरसाइकिल से घसीटा गया. जिसके बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.