scorecardresearch
 

हरियाणा: चोरी के लैपटॉप से बना रहे थे आधार कार्ड, गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दीपक और विकास पहले पटना के आधार रजिस्ट्रेशन ऑफिस में काम करते थे. वहां इन दोनों ने पहले पूरा काम सीखा और उसके बाद एक साजिश रची.

Advertisement
X
चोरी के लैपटॉप से बना रहे थे आधार कार्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी के लैपटॉप से बना रहे थे आधार कार्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो की गलत तरीके से लोगों के आधार कार्ड बना रहे थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग जिस लैपटॉप से काम कर रहे थे वो भी चोरी का था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम दीपक और विकास है.

पुलिस के मुताबिक दीपक और विकास पहले पटना के आधार रजिस्ट्रेशन ऑफिस में काम करते थे. वहां इन दोनों ने पहले पूरा काम सीखा और उसके बाद एक साजिश रची. इसके लिए दीपक और विकास ने उस लैपटॉप में खराबी कर दी जिसमें ये खुद काम किया करते थे, क्योंकि इसमें काफी जानकारी थी. लैपटॉप खराब होने के बाद इन दोनों ने अधिकारी से कहा कि वो इसे ठीक करके वापस ले आएंगे और इसी बहाने दोनों ने उस लैपटॉप को ऑफिस से गायब कर दिया. फिर उसकी जगह उसी तरह का दिखने वाला लैपटॉप ऑफिस में वापस कर दिया.

Advertisement

इसके बाद दोनों चोरी का लैपटॉप लेकर फरीदाबाद चले गए. इस लैपटॉप में बहुत सारा डाटा था जिसके बारे में इन्हें जानकारी थी. फरीदाबाद में दोनों अवैध तरीके से लोगों के आधार कार्ड बनाने लगे और उनमें करेक्शन करने. दोनों हर काम के लिए 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूलते थे. पुलिस के मुताबिक अब तक की जानकारी के मुताबिक अभी तक आरोपी 400 से ज्यादा आधार कार्ड में करेक्शन कर चुके हैं और 150 से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड बना चुके हैं. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement