हरियाणा के फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सीही गांव में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर श्रवण कुमार पर गोलियां बरसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दो बाइकों पर बदमाश सवार होकर आए थे और जब गोली चली थी तो उन्होंने यह सोचा कि पटाखे चल रहे हैं, लेकिन वशिष्ठ चौक पर एक बदमाश ने हाथ में हथियार देखकर वह चिल्ला उठा. उसने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश बाइक पर रफूचक्कर हो चुके थे.
मृतक के चाचा जोगेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उसका भतीजा श्रवण प्रॉपर्टी डीलर है. उसकी किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं थी, लेकिन उसके साथ इस हादसे का होना अपने आप में चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच कर रही है, जिसमें बदमाशों के मोटरसाइकिल पर आने और जाने के बाद भागते हुए की तस्वीरें भी कैद हो गई है. थाना सेक्टर 7 प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.