हरियाणा के गुरुग्राम के पालम विहार इलाके के एक होटल में एयरलाइंस में काम करने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक 20 साल की पीड़िता ने पालम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब 6 महीने पहले सोशल साइट्स के जरिए उसकी दोस्ती दिल्ली के नितिन यादव के साथ हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि 16 अगस्त को आरोपी नितिन यादव उसे खाना खिलाने के बहाने गुरुग्राम के एक होटल में ले गया.
आरोपी ने पीड़िता को इधर-उधर की बातों में उलझाकर छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी की मंशा जान पीड़िता ने अपने आप को होटल के कमरे के बाथरूम में बंद कर लिया. लेकिन आरोपी ने डुप्लीकेट चॉबी से बाथरूम खोला और पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
मूलरूप से चंडीगढ़ की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कई लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनकी इज्जत लूट चुका है.