बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के आगे घुटने टेकने वाली हरियाणा पुलिस ने अभी भी उसके कुकर्मों से सबक नहीं सीखा है. जिसकी मिसाल है अभिनेता कीकू शारदा के खिलाफ दर्ज एफआईआर, जो आज तक खारिज नहीं की गई है.
हरियाणा के फतेहाबाद और कैथल जिले में पुलिस ने गुरमीत राम रहीम के चेलों की शिकायत के आधार पर 31 दिसंबर 2015 और 1 जनवरी 2016 को कीकू शारदा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत धार्मिक भावनाऐं भड़काने के दो मामले दर्ज किए थे.
कीकू शारदा ने इन मामलों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मार्च 2016 में फतेहाबाद पुलिस ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया था कि जांच के बाद कीकू शारदा के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता. बावजूद इसके अभी तक उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर खारिज नहीं की गई है.
मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई और हरियाणा सरकार ने कीकू शारदा के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के लिए कुछ और समय दिए जाने की मांग की है. मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी.
गौरतलब है कि कीकू शारदा ने एक कॉमेडी शो में गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाया था. जिससे हरियाणा सरकार में पहुंच रखने वाला गुरमीत राम रहीम आग बबूला हो गया था. पुलिस कीकू को मुंबई से लेकर कैथल और फिर फतेहाबाद लाई थी. उनको घंटों प्रताड़ित करने के बाद छोड़ दिया गया था.
उसके बाद जब कीकू ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो उनको राहत मिली और कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी. लेकिन अब हरियाणा पुलिस का रवैया देख कर लगता है, जैसे वह आज भी बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के प्रभाव में काम कर रही है.