scorecardresearch
 

हाईवे पर आतंक मचाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 6 बदमाश गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने हाईवे पर आतंक मचाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में एक से एक शातिर बदमाश शामिल थे. ये लोग रात के वक्त हाईवे पर निकलते थे और आगे जाकर अलग अलग टीम बनाकर बंट जाते थे, फिर वारदातों को अंजाम देते थे.

Advertisement
X
पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के पास से लाखों की नकदी और माल बरामद किया है
पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के पास से लाखों की नकदी और माल बरामद किया है

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने हाईवे पर आतंक मचाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग में एक से एक शातिर बदमाश शामिल थे. ये लोग रात के वक्त हाईवे पर निकलते थे और आगे जाकर अलग अलग टीम बनाकर बंट जाते थे, फिर ये लोग टारगेट सेट करते थे.

एक बार टारगेट सेट हो जाने पर हाईवे पर सबसे आगे मौजूद बदमाश अपने साथी को सूचित करता फिर वो किसी भी तरह से उस गाड़ी को रोकने की कोशिश करता जिसे लूटना होता था. इन बदमाशों के पास अत्याधुनिक हथियार भी होते थे, जिसके दम पर ये लूटपाट करते थे.

इसी तरह से इन बदमाशों ने एक बड़ी ऑनलाइन कंपनी के ट्रकों को रोककर उसे लूट लिया था. कंपनी की तरफ से पुलिस को जो शिकायत दी गई थी, उसमें कहा गया था कि सारा सामान ट्रकों में भरकर गुरुग्राम के तावड़ू रोड पर वेयरहाउस में जा रहा था लेकिन उसके पहले ही हाईवे पर बदमाशों ने पूरे ट्रक को ही लूट लिया था.

Advertisement

लूटे गए सामान को ये बदमाश हरियाणा के छोटे कस्बों और दुकानों पर बेच देते थे. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच शुरु की तो उसे इस शातिर गैंग के बारे में पता लगा. इसके बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंग के 6 बदमाशों को बादशाहपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 30 लाख रुपये कैश, 8 मोबाइल फोन और लूट का माल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने इस तरह की कई लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement