दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला के साथ कार में गैंग रेप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने मानेसर इलाके में उसके संग कार में रेप किया है.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत उसका मेडिकल कराया. फिर गैंगरेप की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया. महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, लेकिन पिछले कई दिनों से वो दिल्ली में किराए के मकान में रह रही है.
दिल्ली में ही महिला जहां रहती हैं, वहीं पर उसका एक दोस्त है. उसी के घर उसकी मुलाकात आरोपियों से हुई थी. महिला ने उन दोनों से कहा कि वो नौकरी ढूंढ रही है, अगर कहीं नौकरी हो तो बताना. पुलिस के मुताबिक दस सितम्बर को महिला के पास आरोपी ने फोन किया और नौकरी दिलाने की बात कही और उसे गुरुग्राम बुलाया.
गुरुग्राम पहुंचने पर दोनों आरोपियों ने महिला को कार में बिठाया और मानेसर की तरफ ले गए. जहां आरोप है कि कार में ही दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ रेप किया. आरोपियों ने कार को किसी सुनसान पर रोक दिया था. जहां वारदात को अंजाम दिया गया.
महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दोनों आरोपी उसे वहीं छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद महिला किसी तरह से बाहर सड़क पर आई और फिर लोगों की मदद से महिला थाने पहुंची और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए आरोपियों को तलाश लिया और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.