scorecardresearch
 

घर के बाहर खेल रहे बच्चे की हत्या, पुलिस बोली- बच्चे पैदा कर छोड़ देते हो

हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 9 साल के एक मासूम बच्चे का घर के बाहर खेलते समय अपहरण कर पत्थरों से कूंच कर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के हृदय में भी चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
मृतक सोहेल (फाइल फोटो)
मृतक सोहेल (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पत्थर से कूंच कर मासूम को उतारा मौत के घाट
  • परिजनों का आरोप, थाने में एएसाई ने की अभद्रता

हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर इलाके में 9 साल के एक मासूम बच्चे का घर के बाहर खेलते समय अपहरण कर पत्थरों से कूंच कर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के हृदय में भी चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाने पहुंचने पर पुलिस अधिकारी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बच्चे पैदा कर सड़क पर छोड़ देते हो कह कर भगा देने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर युद्धवीर की मानें तो बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान थे. हत्यारे ने मासूम को इस कदर बेरहमी से मारा कि 9 वर्षीय बच्चे के शरीर के अंदरूनी हिस्से, हार्ट तक डैमेज पाया गया. घटना 2 जनवरी की रात की बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार मृतक 9 साल का बालक सोहेल अपने परिजनों के साथ मानेसर के नाहरपुर में रहता था. वह अपने घर के बाहर खेलते समय रात के 9 बजे अचानक लापता हो गया. परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. सोहेल का शव शुक्रवार को मानेसर में शराब के ठेके के पीछे खाली प्लाट से बरामद किया गया.

मामले की तफ्तीश में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो कई कैमरों की फुटेज में एक अज्ञात युवक उसे ले जाता दिखाई दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

परिजनों से एएसआई ने किया अभद्र व्यवहार

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मृतक के चाचा मोहम्मद असलम ने कहा कि मासूम के लापता होने पर वह मदद की आस लिए थाने पहुंचा तो वहां उसे दुत्कार मिली. असलम के अनुसार थाने में तैनात एएसआई कश्मीर सिंह तफ्तीश करने की बजाय उसकी समस्या सुनते ही बिफर पड़े और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि बच्चे पैदा करके रोड पर छोड़ देते हो और कुछ होने पर खड़का देते हो पुलिस को फोन. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पुलिस ने समय रहते तत्परता दिखाई होती तो शायद हमारा सोहेल आज जिंदा होता.

Advertisement
Advertisement