scorecardresearch
 

हरियाणा: 5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो नाइजीरियन गिरफ्तार

दोनों विदेशी नागरिकों से बरामद की गई हेरोइन एक किलोग्राम से ज्यादा है जिसकी अंररराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपए कीमत है.

Advertisement
X
5 करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
5 करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली से सटी साईबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने 5 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने दोनों नाइजीरियन को गुरुग्राम के सेक्टर 18 इलाके से इफको चौक के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ का अंदाजा है कि ये दोनों इस हेरोइन को गुरुग्राम के बार और पब में सप्लाइ किया करते थे. दोनों की लोकेशन ज्यादातर एमजी रोड़ पाइ गई है.

दोनों विदेशी नागरिकों से बरामद की गई हेरोइन एक किलोग्राम से ज्यादा है जिसकी अंररराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपए कीमत है. दरअसल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 18 इलाके में इफको चौक पर दो संदिग्ध नाइजीरियन नागरिक घूम रहे हैं जब एसटीएफ की टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन मिली.

Advertisement

हरियाणा के एसटीएफ डीआईजी सतीश बालन के मुताबिक ये दोनों भारत में करीब पिछले 6 महीने से बिना वीजा और पासपोर्ट के गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं. उनके मुताबिक ये दोनों दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और हेरोइन की सप्लाई करने के लिए रोजाना गुरुग्राम आते थे. जांच में सामने आया है कि इन दोनों की ज्यादातर लोकेशन गुरुग्राम के एमजी रोड़ के नजदीक रही है और गुरुग्राम में ज्यादा क्लब और पब एमजी रोड़ पर स्थित है इसीलिए ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये दोनों गुरुग्राम के पब्स में हेरोइन सप्लाइ किया करते थे. इसके अलावा एसटीएफ को शक है कि ये लोग गुरुग्राम समेत दिल्ली, पंजाब में भी हेरोइन की तस्करी करते थे.

एसटीएफ का कहना है कि ये लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. दोनों बार- बार अपना अलग नाम बता रहे हैं, लेकिन इतनी भारी मात्रा में बरामद हुई हेरोइन से पुलिस अंदेशा लगा रही है कि ये दोनों ही दिल्ली एनसीआर में मुख्य सप्लायर हैं. एसटीएफ को उम्मीद है कि इनके और भी साथी होंगे जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement