हरियाणा के गुरुग्राम में दिनदहाड़े युवक से लूट के बाद उसे गोली मार दी गई. यह वारदात पॉश इलाके ओल्ड डीएलएफ में सोमवार दोपहर 11:30 बजे हुई. घायल शख्स का नाम दीपक ढींगरा है. गंभीर हालत में दीपक ढींगरा को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वारदात को बाइक सवार तीन युवकों ने अंजाम दिया और दीपक का बैग लूटकर फरार हो गए.
दरअसल मोबाइल रिचार्ज के कैश कलेक्शन एजेंट का काम करने वाला दीपक ढींगरा जैसे ही ओल्ड डीएलएफ के कोठी नंबर सी-90 के सामने पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार बदमाश दो गोली मार कर उसके पास मौजूद कैश बैग लूट कर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जमा कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
27 वर्षीय दीपक ढींगरा नाम का युवक गुरुग्राम में मोबाइल की दुकानों से कैश कलेक्शन का काम करता है. बाइक सवार युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से दीपक का न केवल बैग छीना बल्कि दीपक ढींगरा के बार बार जान बख्शने की गुहार लगाने के बावजूद उसे दो गोली मार कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को सिटी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस मामले मे डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल की मानें तो मौके से तमाम सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले कर वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
दिनदहाड़े हमले की इस घटना के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं अक्सर यहां सामने आती रहती हैं. अभी हाल में न्यू कॉलोनी इलाके में पिकेट पर तैनात एक कांस्टेबल ने जब एक कार को रुकने का इशारा किया तो उसने कार रोकने की बजाय कांस्टेबल पर ही चढ़ा डाली. कांस्टेबल कार के बोनट पर लटक गया और जैसे-तैसे उसकी जान बची.
इससे पहले पिछले महीने बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी. ये सभी बदमाश एक इनोवा में सवार होकर आए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, कांवड़ ड्यूटी में एसपीओ जयवीर सिंह की तैनाती अतुल कटारिया चौक पर थी. बदमाशों ने उनकी पेट में गोली मारी. घायल अवस्था में जयवीर को मेडिसिटी में भर्ती करवाया गया.