दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अतुल कटारिया चौक पर तैनात जयवीर को चार बदमाशों ने गोली मारी. ये सभी बदमाश एक इनोवा में सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, कांवड़ ड्यूटी में एसपीओ जयवीर सिंह की तैनाती अतुल कटारिया चौक पर थी. रविवार तड़के बदमाशों ने उनकी पेट में गोली मारी. घायल अवस्था में जयवीर को मेडिसिटी में भर्ती करवाया गया. फिलहाल जयवीर खतरे से बाहर हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अभी हाल में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक कर कांवड़ यात्रा को सफल और सुगम बनाने का आदेश दिया था. इस मुस्तैदी में लगभग साढ़े चार हजार पुलसिकर्मी कांवड़ियों की सुरक्षा में लगाए गए हैं. कांवड़ शिविरों पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रखी जा रही है. इसके बावजूद पीएसओ पर हमला पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. किसी भी तरह का कोई व्यवधान सामने न आए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.