हरियाणा एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ ने उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल बीती रात हीरो होंडा चौक के पास हरियाणा टास्क फोर्स की टीम ने नाका लगाया हुआ था. तभी वहां से बाइक पर सवार दो लोग गुजर रहे थे. जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्यवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने भी फायर किया तो कल्लू उर्फ महेन्द्र सिंह को पैर में गोली लग गई, जिसको एसटीएफ की टीम ने तुरंत पकड़ लिया और उसके दूसरे साथी उधम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.
घायल महेन्द्र सिंह को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. एसटीएफ के मुताबिक दोनों बदमाशों पर हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटोर्शन जैसे करीब 16 केस दर्ज हैं. वहीं महेन्द्र सिंह पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
पुलिस ने दोनों के पास से तीन देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कुछ दिन पहले इस्लामपुर में हुए मर्डर में भी इन दोनों का हाथ था. साथ ही तिगरा गांव में हुए एक व्यक्ति पर फायरिंग भी इन्हीं लोगों ने की थी.
एसटीएफ ने बताया कि करीब दो साल पहले सेक्टर 5 में पेट्रोल पंप पर हुई राजू सेठी की हत्या के मामले में भी महेन्द्र आरोपी है.