scorecardresearch
 

कैप्टन अभिमन्यु के कुत्ते ने पकड़वाए घर फूंकने और लूटने वाले आरोपी 'जाट'

जाट आरक्षण के नाम पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का घर राख कर देने वाले उपद्रवी चोर निकले. 19 फरवरी 2016 के दिन अभिमन्यु के घर को आग के हवाले करने से पहले बकायदा घर की कीमती चीजें चुराई गई थीं. इसका खुलासा सीबीआई ने कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में किया है.

Advertisement
X
जाट आंदोलनकारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था
जाट आंदोलनकारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था

Advertisement

जाट आरक्षण के नाम पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का घर राख कर देने वाले उपद्रवी चोर निकले. 19 फरवरी 2016 के दिन अभिमन्यु के घर को आग के हवाले करने से पहले बकायदा घर की कीमती चीजें चुराई गई थीं. इसका खुलासा सीबीआई ने कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में किया है.

आगजनी और लूटपाट में शामिल रोहतक के गढ़वाली गांव का रहने वाला धर्मेंद्र उर्फ धर्मा अभिमन्यु के पालतू कुत्ते को भी चुरा ले गया था. जांच के दौरान धर्मेंद्र के मोबाइल की लोकेशन भी कैप्टन अभिमन्यु के घर पर मिली थी. सीबीआई ने अभिमन्यु के कुत्ते को बरामद करके अब उसे केस प्रॉपर्टी का हिस्सा बनाया है.

जाट आरक्षण में शामिल गुंडे और चोर -उचक्कों की हैसियत का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कैप्टन अभिमन्यु के घर से कुछ आरोपी 50 और 100 रुपये की कीमत वाले चांदी के सिक्के भी चुरा ले गए थे.

Advertisement

सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि रोहतक में हुई ज्यादातर हिंसक वारदातों के लिए खुद पुलिस जिम्मेवार थी. पुलिस ने हिंसा को भड़काने में अहम रोल अदा किया था.

कैप्टन अभिमन्यु के घर पर बोला गया हमला सुनियिजित था. सीबीआई ने एक ऐसे समय में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां हो रही है.

मजे की बात यह है कि हरियाणा सरकार जाट आंदोलन के आरोपियों के मामले खुर्द-बुर्द करने में जुटी थी. लेकिन हाईकोर्ट का डंडा पड़ने के बाद फिलहाल इस मुहिम पर विराम लग गया है.

Advertisement
Advertisement