हरियाणा के जींद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गोली लगने से घायल हो गए. यह वारदात उस वक्त हुई जब पुलिस ने चैकिंग के लिए एक कार को रोकने की कोशिश की.
जींद पुलिस एक गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात वाहनों की चैकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी. जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वो कार भाग निकली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद की तरफ जा रही कार का पीछा किया.
दालमवाला गांव में कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी मोर्चा ले लिया. इसके बाद पुलिस और गाड़ी में सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
जिसमें एक बदशाम की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए बदमाश की पहचान पवन के तौर पर हुई है. जबकि उसके अन्य दो घायल साथियों को रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.