महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बावजूद महिलाएं आपराधिक घटनाओं का शिकार हो रही हैं. सोमवार की रात हरियाणा के पलवल में एक महिला को पति के साथ मारपीट की खबर दे बुलवाकर गोली मार देने की घटना सामने आई है. घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि महिला ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की हुई थी. आरोप है कि सोमवार की रात को पड़ोसी राजकुमार ने महिला को सूचना दी कि अलावलपुर पुल पर उसके पति बसंत उर्फ राज के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. महिला जब अलावलपुर पुल पर पहुंची तो उसका पति वहां नहीं मिला.
आरोप के अनुसार पुल पर कुमर, सरुप, सूरज और एक अन्य व्यक्ति मिले. चारों ने महिला से छेड़खानी के मुकदमे में राजीनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा. राजीनामा पर हस्ताक्षर करने से महिला के इनकार करने पर चारों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी.
महिला को घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जाते हैं.