scorecardresearch
 

पलवलः नाली के विवाद में महिला की पत्थरों से मारकर हत्या, आरोपी फरार

हत्या की ये वारदात पलवल के थंथरी गांव की है. जहां घर के सामने से निकल रही नाली की सफाई को लेकर दो पड़ोसियों में काफी समय से विवाद था. बुधवार को भी दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई थी. मगर गुरुवार को मामला खूनी हो गया.

Advertisement
X
पुलिस महिला के हत्यारों की तलाश कर रही है (फोटो- आजतक)
पुलिस महिला के हत्यारों की तलाश कर रही है (फोटो- आजतक)

Advertisement

  • लंबे समय से नाली को लेकर चल रहा था विवाद
  • दो महिलाओं समेत तीन लोग हैं नामजद आरोपी

हरियाणा के पलवल में हत्या का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां नाली के मामूली विवाद में पड़ोसी परिवार ने एक महिला की पत्थरों से मार मारकर कर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि आरोपी फरार हो गए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

हत्या की ये वारदात पलवल के थंथरी गांव की है. जहां घर के सामने से निकल रही नाली की सफाई को लेकर दो पड़ोसियों में काफी समय से विवाद था. बुधवार को भी दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई थी. लेकिन गांव के लोगों ने समझा कर मामला शांत कराया था.

Advertisement

आरोप है कि गुरुवार को पत्नी और मां के उकसावे में आकर थानसिंह नामक शख्स ने पहले अपनी पड़ोसी महिला 28 वर्षीय उषा पत्नी मन्नू को गालियां दी. और जब ऊषा ने थानसिंह का विरोध किया तो थानसिंह ने उषा पर पथराव कर दिया. इश दौरान ऊषा के सिर में ईंट पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई. मृतका का परिवार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. महिला का दाह संस्कार करने की तैयारी थी. लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल जिला अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में मृतका के देवर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. घटना के बाद से ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement