हरियाणा के पानीपत में सीए के एक छात्र ने पहले एक फैशन डिजाइनिंग की छात्रा के गले पर वार किया और फिर खुद का गला रेतकर खुदकुशी कर ली. हालांकि लड़के के हमले में छात्रा बच गई लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामला प्रेम-प्रसंग का है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात पानीपत के चांदनी बाग थाना इलाके की है. जहां ग्रीन पार्क में बुधवार की सुबह फैशन डिजाइनिंग की एक छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ घूमने आई थी. लगभग सवा सात बजे वो छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूटी से वापस घर जाने के लिए पार्क के गेट पर खड़ी थी.
तभी वहां 22 वर्षीय युवक राहुल पहुंचा और उसने सर्जिकल ब्लेड से छात्रा के गले पर वार कर दिया. इस हमले को अंजाम देने के बाद राहुल वहां से कुछ दूर चला गया. इससे पहले कोई राहुल को पकड़ पाता, उसने खुद का गला भी रेत डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खून से सनी घायल छात्रा को राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, मृतक राहुल के परिवार वालों ने छात्रा के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही इस संबंध में उन्होंने थाने में तहरीर भी दी है.
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय राहुल सीए की तैयारी कर रहा था. जबकि पीड़िता फैशन डिजाइनिंग की छात्रा है. दोनों ही पानीपत के जाटल रोड स्थित जगजीवन राम कॉलोनी में रहते थे. पुलिस की मानें तो यह मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों के बीच लगभग ढ़ाई साल से प्रेम संबंध थे.
बताया जा रहा है कि राहुल हर बात पर लड़की के साथ रोक-टोक करता था. उसे किसी से बात नहीं करने देता था. इसी बात से परेशान होकर पीड़ित छात्रा परेशान रहने लगी और एक दिन उसने आरोपी से किनारा कर लिया. इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले राहुल और छात्रा के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था.
पुलिस के मुताबिक उसी झगड़े के दौरान राहुल ने लड़की को थप्पड़ भी मार दिया था. इसके बाद गुस्से में आकर छात्रा ने राहुल के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में पंचायत के दौरान उन दोनों के बीच समझौता हो गया था. लेकिन बुधवार को अचानक राहुल पार्क पहुंचा और इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला.