scorecardresearch
 

जानिए कौन है हनीप्रीत को भठिंडा में छुपाने वाली सुखदीप कौर

पुलिस ने हनीप्रीत के साथ एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया था. हनीप्रीत इसी महिला के साथ पंजाब के भठिंडा में छुपी हुई थी. यह महिला हनीप्रीत के गायब होने के बाद से ही लगातार उसके संपर्क में थी. फिलहाल, पुलिस उस महिला से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
सुखदीप कौर को पुलिस ने हनीप्रीत के साथ ही कोर्ट में पेश किया था
सुखदीप कौर को पुलिस ने हनीप्रीत के साथ ही कोर्ट में पेश किया था

Advertisement

पुलिस ने हनीप्रीत के साथ एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया था. हनीप्रीत इसी महिला के साथ पंजाब के भठिंडा में छुपी हुई थी. यह महिला हनीप्रीत के गायब होने के बाद से ही लगातार उसके संपर्क में थी. फिलहाल, पुलिस उस महिला से भी पूछताछ कर रही है.

गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस ने पंजाब के जीरकपुर पटियाला रोड से गिरफ्तार किया. उसी दौरान हरियाणा पुलिस ने एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसकी पहचान सुखदीप कौर निवासी भठिंडा के रूप में हुई. सुखदीप और उसका पूरा परिवार डेरे का पुराना अनुयायी है.

सुखदीप का पूरा परिवार अक्सर अपना समय सिरसा डेरे में ही गुजारता था. हनीप्रीत फरार होने के बाद सुखदीप कौर के संपर्क में आई थी. गिरफ्तारी से 2 दिन पहले से हनीप्रीत सुखदीप के घर बठिंडा में थी. इसके बाद जिस समय पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार किया, उस समय भी सुखदीप उसके साथ मौजूद थी.

Advertisement

बता दें कि 38 दिनों से फरार हनीप्रीत को ढूंढने के लिए पुलिस नेपाल तक पहुंच गई थी. लेकिन वह कई लोगों की मदद से जगह-जगह छिपती रही. राम रहीम की गिरफ्तारी के समय हनीप्रीत को आखिरी बार रोहतक जेल के बाहर देखा गया था. जिसके बाद वह राम रहीम के पैतृक गांव गुरसर मोडिया पहुंच गई थी.

हालांकि, कुछ दिनों बाद वह फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस को कई जगह उसके देखे जाने की खबर मिली. पुलिस ने उसकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी की. इसी बीच दिल्ली में हनीप्रीत के होने की पुख्ता जानकारी मिली. जिसके कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement