हरियाणा के पलवल में तीन जिंदा बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. पलवल पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन जिंदा बम बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम आरती और प्रदीप उर्फ दरोगा है. दोनों के खिलाफ पलवल में हत्या का मामला दर्ज है. वहीं प्रदीप पर अलग-अलग जिलों में हत्या और डकैती समेत कुल 13 मामले दर्ज हैं. दरअसल रविवार को पलवल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
सोमवार को दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. पूछताछ में आरती ने पुलिस को एक चौंकाने वाला खुलासा किया. आरती ने पुलिस को बताया कि उसने शमशाबाद कॉलोनी में किराए पर रह रहे अपने मुंहबोले भाई मुकेश के घर पर तीन बम छिपाए हुए हैं. आरती की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए.
आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकेश के घर से तीन जिंदा बमों को बरामद कर लिया गया. किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस ने शमशाबाद कॉलोनी की घेराबंदी कर लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. कॉलोनी में बम होने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बम निरोधक दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बमों को डिफ्यूज किया. बमों के डिफ्यूज होते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. फिलहाल पुलिस आरती और प्रदीप से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने इन बमों को कहां से हासिल किया था. साथ ही आरोपी इन बमों का कहां इस्तेमाल करने वाले थे.