रेप की शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई करवाई न करने से नाराज एक पीड़ित महिला ने सोमवार को हरियाणा पुलिस मुख्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की.
पुलिस के मुताबिक महिला पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से खफा थी और फिर आक्रोश में उसने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
हालाँकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पा कर उसे बचा लिया और उसे पंचकुला के सेक्टर 6 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
पीड़ित महिला हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली है. उसने हरियाणा सरकार के एक्साइज एवं कराधान विभाग के एक अधिकारी अनिल दहिया पर रेप का आरोप लगाया है. पीडिता के रिश्तेदारों के मुताबिक पुलिस शिकायत देने के बावजूद भी आरोपी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस कथित तौर पर अधिकारी के दबाव में आ कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है.
सूत्रों की माने तो पीड़ित महिला 15 दिन पहले हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू से मिली थी और उन्होंने उसे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
उधर सोमवार को इस घटना से पुलिस मुख्यालय में अफरातफरी मच गई. आईजी ममता सिंह खुद पीड़िता को देखने अस्पताल पहुंच गईं. पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अधिकारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.