सीबीआई कोर्ट के फैसले पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के वकील एसके गर्ग ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि फैसला उनके पक्ष में आएगा ऐसी उम्मीद है. शुक्रवार को पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत बाबा राम रहीम पर चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में फैसला सुनाएगी.
गुरमीत राम रहीम के वकील एसके गर्ग का कहना है कि उन्हें बहुत उम्मीद है कि उनके हक में फैसला आएगा. उम्मीद हर आदमी करता है. कल राम रहीम भी कोर्ट में पेश होंगे. गर्ग ने कहा कि लोगों को किसी ने नहीं कहा कि आप कोर्ट के बाहर आइए, पंचकुला आइए. ये सभी लोग भावनात्मक रुप से उनसे (गुरमीत राम रहीम) से जुड़े हुए हैं. उनकी आस्था है.
एसके गर्ग ने कहा कि ये लोग अपने आप आए हैं. और किसी ने किसी व्यक्ति को यह नहीं कहा कि वो इस डेट पर आएं. बल्कि वे (गुरमीत राम रहीम) तो इस बात को ठीक नहीं मानते. गर्ग का कहना है कि राम रहीम ने ट्वीट करके कहा कि मेरी पीठ में दर्द है, फिर भी मैं कोर्ट में जरुर जाऊंगा. मैं कोर्ट का बहुत सम्मान करता हूं. कानून का पालन करता हूं.
एसके गर्ग का कहना है कि इस मामले की जानकारी मीडिया को भी नहीं है. अगर इस केस की फाइल पढ़कर रिपोर्टिंग की जाए तो शायद मीडिया भी कहेगा कि सीबीआई ने बहुत ज्यादती की है. 1999 का केस बता रहा है. उसके बाद लड़कियों ने शादी की है.
गर्ग के मुताबिक एक लड़की ने तो शादी डेरे में आकर बाबा के आशीर्वाद से की. बाद में आकर शगुन भी लिया. उनके माता-पिता भी उनके साथ नहीं हैं. हमारे पास ऐसे प्रमाण है. जिनसे उन लड़कियों के बयान झूठे साबित हुए हैं. लेकिन कोर्ट को फैसला करना है. कोर्ट के सामने सब कुछ है. सारे फैक्टस् हैं. डॉक्यूमेंट हैं. जो भी फैसला होगा अच्छा होगा.