हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दो अलग अलग सड़क हादसों में सेना के दो जवानों की मौत हो गई. दोनों ही जवान छुट्टी पर अपने अपने घर आए हुए थे.
रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि खलेटा गांव निवासी 30 वर्षीय लांस नायक संदीप बीती रात अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को नंगल मुंडी बस स्टैंड के पास एक निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी. जिस वजह से उनकी मौत हो गई. घटनास्थल शहर से 12 किलोमीटर दूर है. संदीप की इकाई जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात है और वह छुट्टी पर घर आए हुए थे.
दूसरा हादसा देर रात शहर के एक फ्लाईओवर के पास हुआ, जिसमें 27 वर्षीय नायक बिजेंद्र कुमार की मौत हो गई. वह मस्तापुर गांव के रहने वाले थे और अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. और यह हादसा हो गया. विजेंद्र महाराष्ट्र के नासिक में तैनात थे.
पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
इनपुट- भाषा