हरियाणा की एक महिला IAS अधिकारी ने अपने एक सीनियर अफसर पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला आईएएस ने रविवार को फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ हो रहे यौन शोषण का खुलासा किया है. शिकायतकर्ता महिला अफसर के मुताबिक, वह अब तक राष्ट्रपति कार्यालय और भारत सरकार को 53 शिकायती मेल लिख चुकी हैं, लेकिन अब तक आरोपी अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
हालांकि उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. महिला आईएएस ने रविवार को एक के बाद एक फेसबुक पर सात पोस्ट लिखकर अपने यौन शोषण का मुद्दा उठाया है. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने शिकायती मेल, विभागीय दस्तावेज भी शेयर किए हैं.
शिकायतकर्ता महिला आईएएस के मुताबिक, 10 मई को उन्होंने रेवाड़ी के कोसली तहसील में SDJM की अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान और DVD सहित अन्य दस्तावेज बतौर सबूत जमा कर दिए थे.
शिकायत करने वाली महिला आईएएस अधिकारी पशुपालन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं, जबकि उन्होंने सुनील के गुलाटी नाम के जिस अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वह इसी विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं.
अपने फेसबुक पोस्ट में शिकायतकर्ता महिला आईएएस ने कहा है कि सुनील गुलाटी उनको बेवजह तंग करते हैं. गाहे-बगाहे अपने कार्यालय में बुलाकर घंटों बिठा कर रखते हैं और उनको अक्सर धमकाया जाता है.
महिला अफसर की शिकायत से जाहिर होता है कि सुनील गुलाटी उनके द्वारा सरकारी फाइलों में विभाग के अंदर हो रही गलतियों के बारे में लिखे जाने से खुश नहीं हैं. महिला अधिकारी ने गुलाटी पर बेवजह दबाव बनाने और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप भी लगाया है.
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में सुनील के गुलाटी और उनके साथियों पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, हालांकि उन्होंने गुलाटी के किसी भी साथी का नाम शिकायत में नहीं लिखा है.
वह फेसबुक पोस्ट में लिखती हैं, 'मैं आप सभी को मेरे साथ हो रहे यौन शोषण के बारे में सूचित करना चाहती हूं. मेरे उच्च अधिकारी श्री सुनील के गुलाटी जी एवं इनके साथियों द्वारा मेरा यौन शोषण किया जा रहा है.'
महिला आईएएस के मुताबिक आरोपी अफसर ने उनको उल्टा टांगने और उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खराब करने की धमकी भी देते हैं. साथ ही उन्होंने आशंका जताई है कि आरोपी अफसर के साथी उन पर रात में हमला कर सकते हैं. अपनी शिकायत में महिला आईएएस ने आरोपी अफसर के चेंबर में लगे CCTV कैमरे की जांच किए जाने और उपयुक्त सुरक्षा मुहैया कराने की अपील भी की है.
उधर सुनील के गुलाटी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह काम नहीं करना चाहतीं, इसलिए उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं.