scorecardresearch
 

हत्या से पहले सिंगर हर्षिता ने कहा था- जान लो कि मेरे भाई तुम्हें नहीं छोड़ेंगे

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी. वह अपनी कार से सोनीपत की तरफ जा रही थी. पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया. कार से हर्षिता को उतार कर गोली मार दी.

Advertisement
X
हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया
हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया

Advertisement

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हर्षिता कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में हुई एक बैठक से लौट रही थी. वह अपनी कार से सोनीपत की तरफ जा रही थी. पानीपत के पास इसराना में एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया. कार से हर्षिता को उतार कर गोली मार दी.

जानकारी के मुताबिक, हर्षिता मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के नाहरा गांव की रहने वाली थी. वह अपनी मौसी के पास दिल्ली के नरेला में रहती थी. हर्षिता का खरखौदा के दो कलाकारों से विवाद था. दोनों म्यूजिक कंपनी चलाते हैं. विवाद होने पर दोनों ने हर्षिता को धमकी दी थी. इस पर 12 अक्टूबर को हर्षिता ने खाप को एकत्रित होने के लिए कहा था.

Advertisement

हर्षिता ने कहा था, 'कुछ दिन पहले तक बहन कहने वाले आज मुझे पीठ पीछे धमकी दे रहे हैं. हिम्मत हैं तो सामने आएं. वह कहते हैं कि 376 और 302 से नहीं डरते. मैं भी धारा 302 से नहीं डरती. मुझे अनाथ बता रहे हैं. हां, मैं अनाथ हूं. इसका फायदा उठाऊंगी. मैं धारा 302 लगवाकर जेल जाऊंगी, क्योंकि मेरे पीछे रोने वाली मां नहीं है.'

इसके बाद सिंगर ने कहा, 'तुम जान लो कि मेरे भाई तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. दहिया खाप इकट्‌ठा हो गई तो पता चल जाएगा. या तो मैं तुम्हें मारूंगी या खुद फांसी लगा लूंगी. लेकिन इज्जत पर कोई सवाल सहन नहीं करूंगी.' पुलिस ने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि हर्षिता को कौन धमकी दे रहा था. हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं.

पुलिस के सामने एक हैरान कर देने वाला सवाल ये भी है कि कार में हर्षिता के साथ एक सिंगर निशा और दो अन्य लोग भी बैठे थे. लेकिन बदमाशों ने हर्षिता को कार से खींचकर नीचे उतारा और उसे गोली मार दी. इस दौरान बाकी अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई है. पुलिस इस मामले में कार में सवार तीनों लोग से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बताते चलें कि हर्षिता हरियाणवी सिंगर और डांसर थी. वह फेसबुक पर हरियाणवी स्टार के बारे में बोल्ड टिप्पणियां करती रहती थी. उसे लगातार हत्या की धमकी भी मिल रही थी. कई बार फेसबुक पर इस बारे में बताया भी था. पुलिस इन धमकियों को देने वालों की जांच कर रही है. फेसबुक पर किए गए भद्दे कमेंट की भी पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement