scorecardresearch
 

हरियाणवी गायिका हर्षिता की पानीपत में गोली मारकर हत्या

हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय एक हरियाणवी गायिका हर्षिता की हत्या कर दी. वह दिल्ली के नरेला में रहती थीं.

Advertisement
X
फोटो हर्षिता के फेसबुक पेज से साभार
फोटो हर्षिता के फेसबुक पेज से साभार

Advertisement

हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय एक हरियाणवी गायिका हर्षिता की हत्या कर दी. वह दिल्ली के नरेला में रहती थीं.

पुलिस ने बताया कि हर्षिता दहिया गांव में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो तभी हमलावरों ने उसके गले और माथे पर छह गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

पुलिस उपाधीक्षक देशराज ने कहा, 'जब वह लौट रही थीं तो काले रंग की एक कार ने चमरारा के पास उनकी कार को रोक लिया और उससे उतरने के लिए मजबूर किया.'

उन्होंने कहा कि दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा और बाद में उन्हें गाड़ी में गोली मार दी.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement