हरियाणा में पानीपत जिले के चमरारा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 22 वर्षीय एक हरियाणवी गायिका हर्षिता की हत्या कर दी. वह दिल्ली के नरेला में रहती थीं.
पुलिस ने बताया कि हर्षिता दहिया गांव में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के बाद शाम करीब चार बजे जब कार से घर लौट रही थीं तो तभी हमलावरों ने उसके गले और माथे पर छह गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस उपाधीक्षक देशराज ने कहा, 'जब वह लौट रही थीं तो काले रंग की एक कार ने चमरारा के पास उनकी कार को रोक लिया और उससे उतरने के लिए मजबूर किया.'
उन्होंने कहा कि दो अज्ञात युवकों ने गायिका के दो सहयोगियों और चालक को कार से बाहर आने को कहा और बाद में उन्हें गाड़ी में गोली मार दी.
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.