scorecardresearch
 

पिस्टल पांडेः 13 अक्टूबर की रात आखिर हुआ क्या था, कैसे बढ़ा इतना बवाल?

13 अक्टूबर की रात एक हंगामे के कारण मुश्किलों में फंसे पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे फिलहाल एक दिन के लिए पुलिस रिमांड में हैं. वीडियो वायरल होने के 3 दिन बाद आशीष ने आत्मसमर्पण किया. जानते हैं कि आखिर उस रात हुआ क्या था और विवाद शुरू कैसे हुआ?

Advertisement
X
झगड़े के बाद आशीष पांडे पिस्टल लेकर पहुंचा था (फाइल फोटो, वीडियो ग्रैब)
झगड़े के बाद आशीष पांडे पिस्टल लेकर पहुंचा था (फाइल फोटो, वीडियो ग्रैब)

Advertisement

साहिल और उसकी पत्नी ने 13 अक्टूबर की रात अपने विदेशी दोस्तों के लिए एक डिनर पार्टी रखी थी जिसमें पामेला और उसकी 2 दोस्त भी शामिल हुईं. होटल हयात में साहिल की पार्टी में दोनों के दोस्त निपुण और आशीष पांडे भी शामिल हुए. इसी पार्टी के बाद आशीष पांडे ने गौरव और उसकी दोस्त पर पिस्तौल तानी थी जिसका वीडियो बाद में वायरल हो गया.

कॉफी शॉप में हुई मुलाकात

डिनर के बाद सभी हयात होटल में कॉफी पीने के लिए निकल गए, वहां पर साहिल अपने एक और दोस्त गौरव और उसकी महिला मित्र से कॉफी शॉप में मिला और सभी को एक दूसरे परिचय करवाया.

रविवार यानी 14 अक्टूबर को सुबह 3.40 पर गौरव की महिला मित्र की तबीयत खराब हो गई और उसने गौरव से कहा कि उसे उल्टी आ रही है, और वो उसे वॉशरूम ले गया.

Advertisement

महिला वाशरूम में गौरव

कुछ देर बाहर रहने के बाद जब गौरव की मित्र बाहर नहीं आई तो वो उसे अंदर देखने के लिए गया, इसी दौरान पामेला अपनी दोस्तों के साथ वाशरूम में गई और उसने वहां गौरव को देखा और उसे देखते ही वो उस पर चिल्लाने लगी और झगड़ा तब बढ़ा जब पामेला ने गौरव को वाशरूम से बाहर जाने के लिए बोला.

इस बीच गौरव की महिला मित्र और पामेला के बीच झगड़ा शुरू हो गया और दोनों एक दूसरे को गाली देने लगीं.

इसी दौरान साहिल, आशीष पांडे के साथ वाशरूम में पहुंचा और उनसे गौरव को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन गौरव ने ऐसा करने से मना कर दिया और दोनों के बीच बहस होने लगी.

झगड़े के बाद होटल से निकला आशीष

बहस होते-होते विवाद बढ़ने लगा, और सभी होटल के पोर्च में आ गए. इस बीच बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की गाड़ी आ चुकी थी, उसकी सभी दोस्त भी गाड़ी में थीं, तभी आशीष ने कार में से पिस्तौल निकाली और वह गौरव और उसकी महिला दोस्त को धमकाने लगा.

मामला बढ़ता देख होटल के स्टाफ ने बीच-बचाव किया और दोनों ग्रुप को अलग कर दिया. आशीष पांडे अपनी महिला मित्र को लेकर होटल से निकल गया. आशीष पांडे ने अपनी तीनों विदेशी महिला मित्रों को ओबरॉय होटल में ड्राप किया और उसके बाद वो अपने जंगपुरा घर चला गया.

Advertisement

सोमवार यानी 15 अक्टूबर को पांडे लखनऊ के लिए निकल गया, और जब वो जिम गया तो उसने देखा कि उसका वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर वो डर गया. इसके बाद वो पुलिस से भागता रहा और बचने के विकल्प तलाशता रहा. इसके बाद उसने गुरुवार को अपना एक वीडियो जारी किया और इसके कुछ समय के अंदर कोर्ट के सामने आत्मसर्मपण कर दिया. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया.

Advertisement
Advertisement