साइबर सिटी गुड़गांव में एक हेड कांस्टेबल ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मृतक हेड कांस्टेबल का नाम मलिक राम था. 35 वर्षीय मलिक राम झज्जर के सूरजपुर का रहने वाला था और इन दिनों वह गुडगांव के सिटी थाने में तैनात था. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को हेड कांस्टेबल मलिक राम की पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी.
मलिक राम अपने घर पर अकेला रह रहा था. गुरूवार को जब मलिक राम की पत्नी अपने पिता के साथ घर वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार की कोशिशों के बावजूद मलिक राम ने दरवाजा नहीं खोला.
पत्नी को किसी अनहोनी का शक हुआ. जिसके बाद पत्नी ने खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मलिक राम की लाश पंखे से लटक रही थी. मलिक राम की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा गया.
मलिक राम को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मलिक राम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के आला अधिकारी भी अपने साथी कांस्टेबल के इस कदम से हैरान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.