scorecardresearch
 

समुद्र तट पर मर्सिडीज कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए इस्लामिक प्रचारक

मोरक्को के इस्लामी संगठन के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुलिस ने कासाबलांका के उत्तर में एक समुद्र तट पर एक कार में सेक्स करते गिरफ्तार किया है. कासाबलांका उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को की व्यापारिक राजधानी है. यह संगठन जिन बातों का प्रचार करता है, उसमें शुद्धतावादी विश्व दृष्टिकोण भी शामिल है, जिसके तहत इस तरह के काम की सजा मौत मानी जाती है. अधिकारियों ने इनके पकड़े जाने की पुष्टि की है.

Advertisement
X
मोरक्को के इस्लामी संगठन के पदाधिकारी पकड़े गए
मोरक्को के इस्लामी संगठन के पदाधिकारी पकड़े गए

मोरक्को के इस्लामी संगठन के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को पुलिस ने कासाबलांका के उत्तर में एक समुद्र तट पर एक कार में सेक्स करते गिरफ्तार किया है. कासाबलांका उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को की व्यापारिक राजधानी है. यह संगठन जिन बातों का प्रचार करता है, उसमें शुद्धतावादी विश्व दृष्टिकोण भी शामिल है, जिसके तहत इस तरह के काम की सजा मौत मानी जाती है. अधिकारियों ने इनके पकड़े जाने की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए माउले उमर बेन हमाद रबात में कला संकाय में इस्लामिक स्टडीज के प्रोफेसर हैं. उनकी शादी हो चुकी है और सात बच्चे भी हैं. वहीं फातिमा नेज्जार विधवा हैं. वह भी छह बच्चों की मां हैं. 20 अगस्त को पुलिस ने एक मर्सीडीज कार में मोहम्मदिया इलाके में अलमंसूरिया समुद्र तट के पास दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माउले और फातिमा मूवमेंट फॉर यूनिफिकेशन एंड रिफार्म के पहले और दूसरे उपाध्यक्ष हैं. गिरफ्तारी के एक दिन बाद दोनों को अभियोजक के पास पेश किया गया. दोनों की सशर्त रिहाई हुई है. इस मामले में मुकदमे की सुनवाई एक सितंबर को तय की गई है. बेन हमाद वर्ल्ड यूनियन ऑफ मुस्लिम उलेमा के सदस्य और लीग आफ उलेमा अहल-असुन्ना जैसे धार्मिक संगठन के महासचिव हैं.

बेन को रमजान के महीने में एमयूआर के एक विशेष दूत के रूप में धर्मोपदेश देने के लिए विदेश भेजता है. उनको दार अल कुरान नामक एक संगठन के मुख्य प्रचारक के रूप में भी जाना जाता है. इसका गठन मोहम्मदिया में वर्ष 1996 में 14 फरवरी को किया गया था. यह बच्चों को कुरान पढ़ाने के लिए समर्पित है. हमाद ने शुक्रवार की नमाज में खातिब के रूप में भी काम किया है. धर्मोपदेश देने के मामले में उनकी अच्छी साख है.

Advertisement
Advertisement